बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे हर्रैया थाना क्षेत्र मे आटा चक्की चलाते समय करंट (Electric Shock) की चपेट मे आने से चक्की संचालक की गुरूवार को मौत हो गयी ।
यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रो ने बताया कि हर्रैया थाना क्षेत्र के रेहरवा गांव मे श्यामू गुप्ता (46) आटा चक्की चलाता है । आज वह जब चक्की चलाकर गेहूं पीस रहा था तभी वह करंट (Electric Shock) की चपेट मे आ गया और उसकी मौत हो गयी है। मृतक श्यामू गुप्ता लगभग 08 वर्षो से आटा चक्की चलाता था।