देवरिया। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyana Gandhi) ने सोमवार को देवरिया जिले के रूद्रपुर में पार्टी प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के समर्थन में रोड शो (Road Show) किया।
श्रीमती वाड्रा ने रूद्रपुर कस्बे में अखिलेश सिंह के साथ खुली जीप में रोड शो करके उनके पक्ष में लहर बनाने का प्रयास किया। रोड शो में वाहनो के काफिले में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे। इस मौके पर जमकर पुष्पवर्षा की गयी। कांग्रेस कार्यकर्ता तथा समर्थक उनके काफिले के पीछे-पीछे ‘प्रियंका दीदी जिन्दाबाद’ का नारे लगाते चल रहे थे।
उप्र में पिछले 30 वर्षों से केवल जाति एवं धर्म की राजनीति हो रही है : प्रियंका गांधी
यहां हेलीकॉप्टर से आई प्रियंका रोड शो के बाद बाई रोड गोरखपुर निकल गई । प्रियंका ने रोड शो के दौरान पत्रकारों से दूरी बनाये रखी तथा वह यहां संवाददाताओं का सवालों का जवाब दिये बिना चली गई।