Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन स्नानार्थियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

Mauni Amavasya

Mauni Amavasya

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) तीर्थराज प्रयाग में चल रहे माघ मेले में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के पर्व पर शनिवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर संतों और कल्पवासियों का स्वागत करेगी।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान के अवसर पर आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत हेलीकॉप्टर द्वारा निगरानी की जाएगी। शासन के निर्देश पर उसी हेलीकॉप्टर द्वारा सभी संतों, श्रद्धालुओं व कल्पवासियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा।

गौरतलब है कि प्रयागराज में संगम की रेती पर छह जनवरी से माघ मेला चल रहा है। शनिवार को मेले का मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या है। मेला प्रशासन का अनुमान है कि इस स्नान पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में पूण्य की डुबकी लगाएंगे।

Exit mobile version