लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह कोहरे के कारण छह से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में कई लाेग घायल हो गए। हाईवे पर जाम भी लग गया। इससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही। क्रेन मंगाकर कुछ वाहनों को हटवाया गया, इसके बाद जाम खुल सका।
हादसा शहजादननगर थाने की धमोरा चौकी क्षेत्र में झुनइया गांव के पास हुआ। यहां ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह सात बजे कोहरे के कारण वाहनों का टकराने का सिलसिला शुरू हुआ। एक-एक करके छह से ज्यादा वाहन टकरा गए।
इनमें एक कार मुरादाबाद के पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज के प्रधानाचार्य आशीष कुमार की थी। वह बरेली से लौट रहे थे। दिल्ली के नितिन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बरेली से घर लौट रहे थे। बरेली से देहरादून जा रहे अंशु चौधरी की कार भी पहले से दुर्घटनाग्रस्त वाहन से टकरा गई। उन्हें भी चोट आई। छोटे वाहनों के अलावा एक कैंटर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कैंटर चालक संतोष भी हादसे में घायल हो गया। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलाें को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने ओवरब्रिज के दोनों ओर से आ रहे वाहनों को रुकवाना शुरू किया, ताकि दूसरे वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो सकें।
ट्रकों व कारों की भीषण टक्कर में 2 की मौत, 5 गंभीर
क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया गया। दो घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका। धमोरा चौकी प्रभारी राजीव गंगवार ने बताया कि घने कोहरे के कारण हादसे हुए। संयाेग से किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी। सभी का प्राथमिक उपचार कराकर भेज दिया।