मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा है कि कोरोना को परास्त करने के लिए निर्धारित गाइड लाइन का नागरिकों द्वारा पालन किया जाए।
सुश्री भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई पहल का प्रत्येक नागरिक को समर्थन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार और समाज मिलकर इस विपदा से मुक्ति पा लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समाज को भी सक्रिय होना है तभी कोरोना संक्रमण को रोककर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
लखनऊ में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू, सीएम योगी ने दिये ये अहम निर्देश
सुश्री भारती ने आम जनता से अपील की है कि फेस मास्क के उपयोग के प्रति सभी गंभीर रहें। यह संक्रमण को रोकने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मध्यप्रदेश के लोगों को कोरोना संक्रमण की इस समस्या का मुकाबला कर विजय प्राप्त करना है।