Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्सरसाइज के बाद फॉलो करें ये 5 टिप्स, वजन होगा दुगनी तेजी से कम

weight loss

प्रेगनेंसी के बाद वजन कम करने का तरीका

वजन कम करने के लिए सभी आज कल सभी डाइट और वर्कआउट का सहारा लेते है. अपने शरीर में बढ़ी हुई चर्बी को कम करने के लिए एक्सरसाइज बहुत ही जरुरी है. लेकिन एक्सरसाइज करने के साथ साथ आपको कुछ टिप्स भी फॉलो करने चाहिए. जिससे की आपका वजन और भी ज्यादा तेजी से घट सके. आइये हम आपको बताते हैं कुछ खास टिप्स के बारे में…

– पानी पिएं

हम सभी जानते हैं कि सेहत मंद रहने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना कितना जरूरी है. वर्कआउट के बाद पानी पीना बेहद जरूरी होता है. वर्कआउट के बाद पानी पीने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है और पसीने की वजह से हुई पानी की कमी को भी पूरा करता है. वजन कम करने में पानी अहम भूमिका निभाता है.

– खुद को कूल करें

वर्कआउट करने के बाद खुद को कूल और रिलैक्स करने के लिए थोड़ा समय दें. वर्कआउट के बाद रिलैक्स करने से आपका हार्ट रेट भी नॉर्मल होने लगता है और स्ट्रेस भी कम होता है.

– खुद को रिफ्रेश करें

वर्कआउट करने के बाद नहाना लाभदायक हो सकता है. यह न केवल आपके पोर्स को बंद होने से रोकता है, बल्कि आपको दिनभर के लिए फ्रेश और एनर्जेटिक भी महसूस कराता है.

– स्ट्रेचिंग करें

वर्कआउट करने के बाद स्ट्रेचिंग जरूर करें. एक्सरसाइज के बाद स्ट्रेचिंग करने से मांसपेशियों की रिकवरी में मदद मिलती है.

– हेल्दी चीजों का सेवन करें

वर्कआउट के बाद आपके शरीर को पानी के अलावा न्यूट्रिएंट्स से भरपूर चीजों की जरूरत होती है. वर्कआउट के बाद प्रोटीन युक्त चीजें जैसे- अंडे या पीनट बटर का सेवन करें. इससे आपके शरीर को एनर्जी भी मिलेगी और पेट भी भर जाएगा. ध्यान रखें की वजन कम करने के लिए वर्कआउट के बाद हेल्दी चीजों का सेवन करना बेहद जरूरी है.

Exit mobile version