Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेल पॉलिश को आसानी से छुड़ाने के लिए अपनाएं ये आसान से घरेलू नुस्खे

nail polish remover

nail polish remover

नेल पॉलिश लगाने से बेशक आपकी उंगलियों सुंदर दिखने लगती हैं, लेकिन इन्हें लगाने का तरीका आपको सीखना पड़ता हैं। इसी तरह लगी हुई नेल पॉलिश को अगर छुड़ाना हैं। तो भी आपको सही तरीका आना चाहिए नहीं तो नेल पॉलिश आपकी उंगलियों के किनारे चिपक जाती हैं, और खराब दिखती हैं। तो जानिए नेल पॉलिश छुड़ाने के कुछ घरेलू तरीके

एल्कोहल

अगर घर में एल्कोहल रखा है तो उसकी कुछ बूंदें अपने नाखून पर डालिए और किसी सूती कपड़े से रगड़ लीजिए। आपकी नेल पॉलिश पूरी तरह साफ हो जाएगी ।

सिरका

सिरके का उपयोग भी नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए किया जा सकता है. कॉटन की रुई को सिरके में डुबोकर धीरे-धीरे उंगलियों पर रगड़ें. इससे नेल पॉलिश पूरी तरह छूट जाएगी।

गर्म पानी

अगर घर में सिरका या एल्कोहल ना उपलब्ध हो तो गर्म पानी भी नेल पॉलिश के लिए उपयोग किया जा सकता हैं। एक कटोरी में गर्म पानी लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें। उसके बाद कॉटन से मल लें। पुराना नेल पॉलिश उतर जाएगा।

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट बड़े काम का होता हैं। अगर नेल पॉलिश पूरी तरह ना छूट रही हो तो नाखून पर टूथपेस्ट लगा लें। धीरे-धीरे इसे कॉटन से रगड़ें. नेल पॉलिश छूट जाएगी.कहावत हैं, कि, लोहा, लोहे को काटता हैं। इसी तरह नेल पॉलिश का उपयोग भी नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए किया जाता हैं। नेल पॉलिश लगाने से पहले उसकी कुछ बूंदें नाखून पर गिराएं और तुरंत कपड़े से साफ कर लें. नाखून पूरी तरह साफ हो जाएगा. अब आप आराम से नेल पॉलिश लगा सकती हैं।

Exit mobile version