Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खूबसूरत पैरों के लिए करें ये आसान उपाय

खूबसूरत पैर

खूबसूरत पैर

हर किसी की चाहत होती है खूबसूरत चेहरा लेकिन चेहरे की खूबसूरती के आगे हम अपने पैरों (Feet) की तरफ ध्यान नहीं देते। चेहरे की खूबसूरती के साथ अगर पैरों पर भी ध्यान देंगे तो हमारी खूबसूरती में चार चंद लग जाएंगे। पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर की ही आसान चीजों से पा सकती है।

पैरों (Feet) को नरम और मुलायम रखने के घरेलू उपाय:

शहद – शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जोकि त्वचा में नमी ला देते हैं और उसे हाईड्रेट करता है। इसके अलावा, इसमें एंटी-एजिंग बेनिफीट भी होते हैं। आप अपने पैरों पर थोड़ा कच्चा शहद इस्तेमाल कर सकते हैं जो इसे 5 से 10 मिनट के लिए पैरों पर लगाएं रख सकते हैं। आप हफ्ते में दो से तीन बार इस उपाय का इस्तेमाल करें।

इसके अलावा, आप शहद से बनने वाले अन्य पैक को भी पैरों को सॉफ्ट बनाने के लिए लगा सकते हैं। इस बारे में जानकारी निम्न प्रकार है:

शहद और ग्लिसरीन पैक

आवश्यक सामग्रियां: 2 चम्मच शहद 2 चम्मच ग्लिसरीन

बनाने की विधि:

1. शहद और ग्लिसरीन को अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को अपने पैरों पर लगा लें और छोड़ दें। 10 मिनट बाद, हल्के् गुनगुने पानी से इसे धुल लें। कुछ ही देर में आपको पैरों में फर्क महसूस होगा।

शहद, नींबू और ऑलिव ऑयल पैक

आवश्यक सामग्रियां: 2 चम्मच शहद 2 चम्मच ऑलिव ऑयल नींबू के रस की कुछ बूंदें

बनाने की विधि:

शहद, ऑलिव ऑयल और नींबू के रस को एक कटोरी में मिला लें। 2. इसे पैक को अपने पैरों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 3. इसे ड्राई हो जाने दें और गुनगुने पानी से धुल लें। 4. इस उपाय को एक हफ्ते में तीन बार अपनाएं। इससे आपके पैर मुलायम हो जाएंगे।

Exit mobile version