Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करवा चौथ पर फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, दिखेंगी दुल्हन जैसी खूबसूरत

करवा चौथ (Karwa Chauth) सभी सुहागनों के लिए बेहद जरूरी त्योहार है. इस दिन वो भगवान् से अपने पति के लम्बे जीवन की कामना करती है और अपने पति के साथ सातों जनम के बंधन के लिए भी प्रार्थना करती है. सभी सुहागने लाल जोड़ें में सज सवरकर दुल्हन की तरह इस दिन को मनाती है. अगर आप भी करवा चौथ के दिन दुल्हन जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए ले कर आये हैं कुछ जरूरी मेकअप टिप्स.

– करवा चौथ (Karwa Chauth) से 3 दिन पहले हाथ और पैर की सुंदरता पर फोकस करने के बाद मेहंदी लगाएं। मेहंदी लगाने के 2 घंटे बाद नींबू और चीनी के मिश्रण से इसे हटा दें।

– अपनी त्वचा को साफ करके उस पर सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर का प्रयोग कीजिए। ऑइली स्किन के लिए एस्ट्रीजंट लोशन का प्रयोग करने के बाद पाउडर लगाएं।

– पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्के गीले स्पंज से पाउडर का प्रयोग करें। इससे चेहरे का सौंदर्य लंबे समय तक बना रहता है।

– 2 चम्मच गेहूं का चोकर, 1 चम्मच बादाम तेल, दही, शहद और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धोने से चेहरे की सुंदरता निखर जाती है और चेहरा खिला खिला रहता है।

– अगर आप फाउंडेशन यूज करना चाहती हैं तो वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का ही प्रयोग करें और हल्के कवरेज के लिए एक या दो बूंद पानी प्रयोग में ला सकती हैं। फाउंडेशन आपकी स्किन के रंग से मेल खाता होना चाहिए।

– चेहरे पर नैचरल लाइट के लिए फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड करके गालों को ब्लशर से चमकाएं।

– आंखों की सुंदरता के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाएं। आंखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडो का प्रयोग करें और इसके बाद मस्कारा लगाएं। इससे आंखों पर चमक आ जाएगी।

– बहुत ज्यादा डार्क कलर की लिपस्टिक यूज न करें क्योंकि चमकीली लाइट में यह ज्यादा गहरा दिखाई देगा। आप चाहें तो पिंक या कॉपर कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। ऑरेंज शेड फैशन का नया ट्रेंड है। विकल्प के तौर पर आप लाइट पर्पल कलर भी ट्राई कर सकती हैं।

– बिंदी करवाचौथ (Karwa Chauth) के सौंदर्य का अभिन्न अंग है। अपनी ड्रेस से मिलते जुलते रंग की सजावटी बिंदी यूज करें। छोटे चमकीले रत्नों से जड़ित बिंदी काफी आर्कषक लगती है।

– आखिर में अपने सौंदर्य में चार चांद लगाने के लिए इत्र यानी परफ्यूम लगाना न भूलें, क्योंकि यह सोने पर सुहागे का काम करता है।

Exit mobile version