Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेस से अनचाहे बालों को हटाने के तरीके

Unwanted Facial Hair

Unwanted Facial Hair

शरीर के सभी हिस्सों पर बाल होते है लेकिन परेशानी तब बढती है जब ये बाल चेहरे पर आ जाये, इस स्थिति में चेहरे पर अनचाहे बाल (Unwanted Hair) दिखने लग जाते है और चेहरे की सुन्दरता में एक दाग का रूप ले लेते है।

चेहरे से बालो (Unwanted Hair) को हटाने के लिए ज्यादातर महिलाये ब्लीच, क्रीम और थ्रेडिंग का सहारा लेती है। इनसे बाल हट तो जाते है लेकिन बहुत ही दर्द की अनुभूति होती है साथ ही चेहरे पर लालीपन आ जाता है। आज हम आपको चेहरे से अनचाहे बालो को हटाने के तरीके के बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में….

* अंडे के मास्‍क को आप वैक्‍स की तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक अंडे के सफेद भाग को फेंटकर अपने चेहरे पर लगाये और सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। इससे अनचाहे बाल निकलने के साथ झुर्रियों की समस्‍या से भी निजात मिल जाता है।

* थोड़े से बेसन में एक चुटकी हल्दी और पानी मिलाकर पैक बनाकर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। इस पैक को आप रोज अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके अलावा थोड़ा सा बेसन, एक चुटकी हल्‍दी और थोड़ा सा सरसों का तेल डाल कर गाढा पेस्‍ट बनाकर चेहरे पर लगा कर रगडिये और इसे हफ्ते में दो दिन लगाइये। अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा।

* कार्न फ्लोर का स्‍क्रब बनाकर लगाने से अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरे में 1 अंडे का सफेद भाग, थोड़ी सी चीनी और कार्न फ्लोर को मिलाकर स्‍क्रब बना लें। फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट मसाज करें। फिर सूखने के लिए छोड़ दें, और सूखने के बाद पानी से धो लीजिये।

*चीनी मृत त्‍वचा को हटाकर अनचाहे बालों को जड़ से निकाल देती है। इसके लिए अपने चेहरे को पानी से गीला करके, उस पर चीनी लगा कर रगडिये। ऐसा हफ्ते में कम से कम दो बार जरुर करें।

* त्‍वचा से अनचाहे बालों को हटाने के लिए गुनगुने नारियल तेल में हल्‍दी पाउडर को मिलाकर पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्ट को हाथ-पैरों पर लगाएं। इससे त्वचा मुलायम होने के साथ ही शरीर के अनचाहे बाल भी धीरे-धीरे हट जाते हैं।

Exit mobile version