Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आंखों की खूबसूरती बढ़ाती हैं घनी पलकों

eyelashes

eyelashes

आँखों की खूबसूरती पलको (Eyelashes) से और भी बढ़ी जाती है। पलकों के बाल बढ़ाने के लिए कैस्टर ऑइल के साथ जैतून का तेल बहुत ही आसान और आई लैश बढ़ाने का प्राकृतिक उपाय है। इसके लिए एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव ऑइल और एक्स्ट्रा वर्जिन कैस्टर ऑइल का प्रयोग करें।

पलकों (Eyelashes) के लिए इस उपाय को तैयार करने के लिए जितनी मात्रा में ओलिव ऑइल लिया हो उसकी आधी मात्रा में कैस्टर ऑइल लें और इन दोनों को मिक्स कर के एक बंद शीशी में रख लें।

अब रोजाना सोने के पहले रुई के फोहे से इसे अपनी पलकों के बालों पर लगायें। इसे रात भर लगे रहने दें। आप कुछ हफ़्तों में फरक देंखेगी।

पलकों के हिसाब से मस्‍कारा लगाएं अगर आप किसी नाइट पार्टी या डेट पर जा रही हैं तो पलकों पर मसकारा अच्‍छी तरह से लगाएं। इससे पलकों में भारीपन आएगा और वह सुंदर लगेगी।

यह तरीका सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाता है। मार्केट में लम्‍बी और छोटी पलकों के लिए अलग – अलग तरीके के मसकारे मिल जाएंगे। आप अपनी पलकों के हिसाब से खरीद कर सही तरीके से लगाएं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि पलकों को भारी और घना दिखाने के लिए आप उन पर मॉश्‍चराइजर लगा सकती है इससे वह घनी और डार्क दिखेगी। यह पलकों को भारी और घना करने का सबसे सरल और सस्‍ता तरीका है। अगर आपकी पलकें कम घनी है तो उन्‍हे कतई न रगड़ें, इससे वह टूटती है। पलकों को रगड़ना बंद कर दीजिए, इससे वह टूटेगी नहीं और घनी हो जाएगी। इस तरीके से आपको किसी भी ब्‍यूटी टिप्‍स को अपनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Exit mobile version