Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाशिवरात्रि पर करें इन नियमों का पालन, मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद

Masik Shivratri

Masik Shivratri

सनातन धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक महाशिवरात्रि ( Mahashivratri) है। इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। यह त्योहार हर साल फाल्गुन महीने में मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। वहीं, यह भी मान्यता ​​है कि इस दिन भगवान शिव ने तांडव नृत्य किया था। इस दिन को लेकर ज्योतिष शास्त्र में कुछ नियम भी बताए गए हैं। अगर इनका पालन किया जाए, तो भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

महाशिवरात्रि ( Mahashivratri) पर करें ये कार्य

– शिवरात्रि व्रत वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए।

– व्रत वाले दिन सुबह स्नान कर नए साफ कपड़े पहनें।

– इस दिन सफेद वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।

– व्रत करने वाले को इस दिन “ओम नमः शिवाय” का जाप करना चाहिए।

– उपवास शुरू करने से पहले व्रत का संकल्प जरूर लें।

– जो लोग व्रत रख रहे हैं, उनकी मदद करें।

– अपने व्रत का लाभ प्राप्त करने के लिए सूर्योदय के बीच और चतुर्दशी तिथि समाप्त होने से पहले व्रत का पारण करें।

– इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र अवश्य चढ़ाएं।

– पंचामृत से शिव जी का अभिषेक करें।

– महाशिवरात्रि ( Mahashivratri) पर न करें ये कार्य

– इस दिन प्याज, लहसुन, मांस, शराब आदि तामसिक भोजन से दूर रहें।

– व्रत रखने वाले लोगों को इस दिन चावल, दाल और गेहूं से बने खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।

– इस दिन शिवलिंग पर नारियल का पानी भी नहीं चढ़ाना चाहिए।

– शिव जी की पूजा में सिंदूर को शामिल करने से बचना चाहिए।

– शिव जी को भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए।

– इस दिन किसी को भी अपशब्द न कहें।

– बुजुर्गों का अपमान न करें।

– शिव जी को हल्दी चढ़ाने से बचना चाहिए।

Exit mobile version