महिलाओं को ऊनी कपड़ों से सबसे बड़ी शिकायत यह रहती है कि उन्हें एक-दो बार धोते ही उनपर रोए आने लगते हैं या उनका रंग फीका पड़ने लगता है। ऐसे में अगर आप सर्दियों में लंबे समय तक ऊनी कपड़ों को नया जैसा बनाए रखना चाहती हैं, तो इन टिप्स की मदद ले सकती हैं।
ऊनी कपड़ों को नया जैसा बनाए रखने के टिप्स-
ऊनी कपड़ों को बार-बार न धोएं-
ऊनी कपड़ों को बार-बार धोने से उनकी चमक फीकी पड़ जाती है। ऊनी कपड़े हमेशा एक से दो सप्ताह के अंतराल पर साफ करें।
ऊनी कपड़ों को धोने से पहले तरीका पता कर लें-
कई ऊनी कपड़े ऐसे होते जो घर पर धोने से ख़राब हो जाते हैं। ऊनी कपड़ों को धोने से पहले उनके बारे में पता कर लें कि क्या उन्हें घर पर धोया जा सकता है या नहीं।
डिटर्जेंट का इस्तेमाल –
कई बार गलत डिटर्जेंट से ऊनी कपड़े को धोने से भी वो जल्दी खराब हो जाते हैं। ऊनी कपड़ों को नया जैसा बनाए रखने के लिए हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट का ही उपयोग करें। साफ करने के वक्त आप पानी में फिटकरी डालकर साफ कर सकती हैं। फिटकरी के इस्तेमाल से ऊनी कपड़े न तो सिकुड़ेंगे, न ही इससे रंग छूटेगा।
अधिक रगड़े नहीं –
ऊनी कपड़े को नया बनाए रखने के लिए आप उसे धोते समय अधिक रगड़े नहीं। अधिक रगड़ने से ऊनी कपड़े डल नज़र आते हैं। इसी तरह आप ऊनी कपड़ों को तेज धूप में सुखाने से भी बचें, और धूप में सुखाने के लिए आप कपड़े को उलटकर ही सुखाएं।वुलेन कपड़े में आयरन करते समय भी उसे उलटा करके ही आयरन करें।