खूबसूरत बाल (Hair)हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते है। वहीं रुखे और बेजान बाल देखने में भद्दे लगते है। बालों को अच्छा करने के लिए महिलाएं क्या जतन नहीं करती हैं। पार्लर में स्पा और हेयर ट्रीटमेंट लेती है। महंगे महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद कुछ समय के लिए ही बाल अच्छे लगते है कुछ समय के बाद फिर वैसे ही हो जाते है।
आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके बालों (Hair)की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। अगर असमय ही आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो बालों को साफ रखें। इसके अलावा बालों को धोने से पहले बालों में प्याज का रस लगाने से बाल मजबूत होते है।
बालों (Hair)को समय समय पर ट्रिम कराते रहे। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल अच्छे होते है। इसके अलावा केमिकल वाले प्रोडक्टों का कम यूज करें।अधिक केमिकल ट्रीटमेंट, हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल बंद कर दें। हीट स्टाइलिंग टूल्स का यूज बंद कर दें। हर बार बाल धोने से पहले बालों की लेंथ में तेल लगाएं। इसी के साथ महीने में एक बार हेयर स्पा जरुर कराएं।
ठंड के मौसम में कई लोगो को बालों में डैंड्रफ की दिक्कत हो सकती है। बालों को धोने के लिए हफ्ते में एक बार अपने नियमित शैम्पू के साथ एप्पल साइडर वेनिगर का इस्तेमाल करना चाहिए। रुसी की दिक्कत होने पर बालों को साफ रखें।