Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राखी के मौके पर अपनाए ये स्टाइलिश लुक

राखी आउटफिट आइडिया

राखी आउटफिट आइडिया

लाइफस्टाइल डेस्क। राखी का त्योहार नजदीक है। लेकिन अगर अभी तक आप इसी दुविधा में हैं कि इस बार कैसे तैयार हों कि सब बहनों में सबसे अलग दिखें तो ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाले है। वैसे भी अपने चहेते भाई को राखी बांधने के लिए इतनी तैयारी करनी तो बनती है। तो चलिए जानें वो खास टिप्स को आपको सबसे अलग दिखाने में मदद करेंगे।

पलाजो पैंट्स विद क्रॉप टॉप और जैकेट

अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो इस बार पलाजो पैंट्स को ट्राई करें। ये काफी ट्रेंड में हैं और काफी शानदार दिखेंगे। इस रक्षाबंधन अपनी स्किन टोन के मुताबिक कोई अच्छा कलर चुनें। जिसे आप खूबसूरत क्रॉप टॉप के साथ मैच कर सकती हैं। वहीं इस लुक को इंडो वेस्टर्न टच देने के लिए आप एक शानदार लांग जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

वैसे बता दें कि दीपिका पादुकोण इस तरह का लुक फ्लोरल प्रिंट के फैब्रिक के साथ ट्राई कर चुकी हैं। जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।

चिकनकारी सूट

इस बार सफेद धागों की रेशमी कढ़ाई का सूट काफी ट्रेंड में हैं। जिसे मौनी रॉय से लेकर हिना खान ट्राई कर चुकी हैं। आप चाहें तो खूबसूरत कलर के कॉटन के इन कुर्तों को इस रक्षाबंधन ट्राई कर सकती हैं। इस कुर्ते के साथ सिल्वर ज्वैलरी आपके पूरे लुक को बेहद खास बना देगी।

सेक्सी एथिनिक वियर

हर लड़की की वॉर्डरोब में पार्टी वियर ड्रेस तो होती ही हैं। बस आपको इन्हें मिक्स एन मैच करना है। हैवी स्कर्ट के साथ ब्लाउज की जगह पर ब्रालेट टॉप पहने। वहीं इसे मैचिंग दुपट्टे और चोकर नेकपीस या लेयर्ड नेकपीस के साथ अलग लुक में दिखेंगी।

मैक्सी ड्रेस को ऐसे करें कैरी

अगर आप इस बार कुछ नई शॉपिंग नहीं कर पाई है तो अपनी सिंपल मैक्सी ड्रेस को अच्छे से चोकर नेकपीस के साथ कैरी करें। ये आपको बिल्कुल नया लुक देगी।

Exit mobile version