काठमांडू। एक चीनी फूड ब्लॉगर की नेपाल में हत्या का मामला सामने आया है। चीनी ब्लॉगर ( Gan Sojeong), नेपाल के बाजार में लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था, इसी दौरान उनके एक प्रतिद्वंदी ने हत्या कर दी। ब्लॉगर पर सरेआम घात लगाकर हमला किया गया। वारदात में फूड ब्लॉगर का एक और साथी घायल हो गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि जिस शख्स ने चीनी ब्लॉगर को मारा वह उनसे जलन रखता था और उनके वीडियोज को लेकर पहले भी दोनों में तनातनी हो चुकी थी। इसके अलावा दोनों में पैसों के लेन-देन को लेकर भी विवाद था।
चीनी फूड ब्लॉगर गान सॉजियोंग (Gan Soujiong) सोशल मीडिया पर ‘Fatty Goes to Africa’ नाम से पॉपुलर हैं। उनके 50 लाख फॉलोअर्स हैं। गान पर नेपाल की राजधानी काठमांडू के इंद्रा चौक पर 4 दिसंबर को हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चीनी नागरिक 37 वर्षीय फेंग झेंगयंग (Feng Zhengyung) को गिरफ्तार किया है। इस घटना में गान के साथी 32 साल के लि चुझान (Li Chuzan) भी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी फेंग नेपाल में ही रहते हैं, वह सोशल मीडिया पर Ayun नाम से पॉपुलर हैं। फेंग का गान के पहले के कुछ वीडियोज और पैसों के लेनदेन की वजह से पंगा था। फेंग गान से ईर्ष्या भी करते थे।
20 साल के गान अपने फैन्स को दुनिया भर के व्यंजन, पकवान के बारे में बताते थे, इसी क्रम में वह काठमांडू में शूट कर रहे थे। 4 दिसंबर को जब घटना हुई तो गान काठमांडू में मौजूद बाजार के बीच से गुजरते हुए लगातार दुकान वालों से बात कर रहे थे। अचानक जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी और उनका फोन अचानक जमीन पर गिर पड़ा। एक दूसरे वीडियो में गान का चेहरा खून से लथपथ नजर आ रहा है।
‘मेरे बच्चे मुसलमान होंगे…’, शाहनवाज से शादी पर ट्रोल होने पर देवोलीना ने दिया जवाब
नेपाली मीडिया के हवाले से जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक गान के सीने और पेट पर धारधार चीज से हमला किया गया, इसके बाद उन्हें नेशनल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। उनकी जान बचाने की डॉक्टरों ने काफी कोशिश की पर अगले दिन ही उनकी मौत हो गई। इस घटना में गान के दोस्त लि चुझान को भी धारधार हथियार से निशाना बनाया, वह भी हमले में बुरी तरह घायल हुए लेकिन, डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली।