उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में आज गठवाला खाप के थांबेदार बाबा रविन्द्र मलिक के नेतृत्व में दर्जनों किसान अपनी ट्रेक्टर ट्राली में खाद्य सामग्री लेकर गाजीपुर बार्डर के लिए रवाना हुए।
किसानों ने कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा, तब तक खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार को हर हाल में कृषि बिल वापस लेने होंगे।
कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर हजारों की संख्या में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलनरत किसानों को खाने पीने की कोई परेशानी न हो, इसके लिए आसपास के क्षेत्रों से खाद्य सामग्री गाजीपुर बार्डर पर भेजी जा रही है।
कांग्रेस ने कृषि बिल के ‘कलर’ पर चर्चा की, कंटेंट पर नहीं : पीएम मोदी
बुधवार को गठवाला खाप के थांबेदार बाबा राजेन्द्र मलिक के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में किसान खाद्य सामग्री लेकर गाजीपुर बार्डर के लिए रवाना हुए।
बाबा राजेन्द्र मलिक ने कहा कि सरकार जो कृषि बिल लेकर आयी है उससे किसानों का कुछ भला नहीं होने वाला है, सरकार देश के पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही है। किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की साजिश कर रही है जिसे किसान सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को इन बिलों को वापस लेना ही होगा।