कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फूड ऑफिसर के मोबाइल को तालाब से बाहर निकालने के लिए डैम (Dam) को खाली कर दिया गया। सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। जिले के पखांजुर के खेरकट्टा परलकोट तालाब में फूड अधिकारी सवा लाख रुपए का फोन गिर गया। ये घटना सोमवार की है जिसके बाद फोन को निकालने के लिए शुरू हो गया अभियान, पहले गोताखोरों ने पानी में उतरकर फोन को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी।
जिसके बाद पंप लगाकर तालाब के ओवर फ्लो टैंक (Dam) को खाली किया गया, तब जाकर गुरुवार सुबह फोन को निकाला गया। फूड ऑफिसर राजेश विश्वास को अपना फोन तो मिल गया, लेकिन तालाब में गिरे फोन को बाहर निकालने के लिए जो जतन किए गए हैं वो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
सेल्फी लेते समय गिरा डैम में फोन
मामला कुछ ऐसा है कि सोमवार को फूड ऑफिसर राजेश विश्वास अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने खेरकट्टा परलकोट तालाब गए थे। यहां राजेश तालाब के पास खड़े होकर सेल्फी क्लिक कर रहे थे तभी ऑफिसर साहब का महंगा फोन तालाब के ओवर फ्लो होकर जमा हुए पानी में गिर गया। पानी लगभग 15 फीट तक भरा हुआ था। इस के बाद शुरू हुआ अधिकारी का फोन जलाशय से निकालने का अभियान। जो पूरे 3 दिन तक चला।
यूपी पुलिस ने डॉन अबु सलेम के भतीजे को मुंबई में दबोचा
फोन निकालने के लिए पहले गोताखोर की टीम को लगाया गया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो 30 एचपी के पंप से पानी निकाला गया और कल सुबह फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का फोन पानी से बाहर निकाला गया।
पानी यूज नहीं होता इसलिए खाली किया गया
इस मामले में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने कहा कि मेरा फोन सेल्फी लेते समय तालाब में गिर गया था। गोताखोरों के काफी कोशिश के बाद भी फोन नहीं मिला। जिसके बाद जल संसाधन के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया यह पानी यूज नहीं होता, इसलिए 5 फीट पानी को बाहर निकाला गया। जिसके बाद फोन मिल गया। वहीं जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि परमिशन सिर्फ मौखिक तौर पर दी गई थी, लेकिन अब तक 10 फीट तक पानी खाली कर दिया गया है।