बक्सर। बिहार के बक्सर नगर थाने के सिविल लाइन मोहल्ले में सुबह से गायब अपने पिता की तलाश में घरवाले खोजते-खोजते पास के कब्रिस्तान पर पहुंच गए। वहां देखा कि मुर्दे का एक पैर कब्र से बाहर दिख रहा है। फिर क्या था, घरवालों ने मृतक राम धनी राम के पैर की पहचान कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक राम धनी राम की बॉडी को कब्र से निकाला और उनके हत्यारों की तलाश में जुट गई। हत्या का कारण जमीन विवाद के रूप में सामने आया।
यूपी : कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों ने भरा 27,17,988 का चालान
दरअसल, मठिया मोड़ पर ठेला लगा कर लिट्टी बेचने वाले राम धनी राम ने कुछ दिन पहले एक जमीन का टुकड़ा बेचा था। यही बात उनके विरोधियों को फूटी आंख नहीं सुहा रही थी। ऐसे में मंगलवार को सुबह विवाद को खत्म करने के लिये मृतक राम धनी राम गए तो विरोधियों ने उनकी हत्या कर पूरे प्लान के साथ बॉडी को कब्रिस्तान में दबा दिया।
लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। मृतक का पैर कब्र से बाहर आ गया था और घरवालों ने वहां पहुंचकर मृतक की पहचान कर ली। बहरहाल, मुर्दे की गवाही का ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।