फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना के निधन पर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो, ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले समेत दुनिया भर के तमाम दिग्गजों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले ने कहा, “दोस्त को खोने की दुखद खबर मिली। यह पक्का है कि स्वर्ग में हम साथ में बॉल किक करेंगे।”
मशहूर फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने 60 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
पुर्तगाल के महान फुटबॉलर रोनाल्डो ने ट्वीट कर माराडोना को अद्वितीय जादूगर बताया। उन्होंने ट्वीट किया, “ आज मैंने अपने एक दोस्त को अलविदा कह रहा हूं। आप हमें जल्दी छोड़कर चले गए, लेकिन आप अपने पीछे असीमित विरासत छोड़ गए हैं। आपकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकेगा। आपको कभी नहीं भूल पाएंगे।”
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी ट्वीट कर माराडोना को श्रद्धांजलि दी। आईसीसी ने लिखा, “खेल जगत में बहुत कम ही ऐसे लोग हैं, जो यह कह सकें कि उन्होंने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है। लेकिन महान खिलाड़ी कई पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं।”
मशहूर फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने वीडियो शेयर कर दिग्गज खिलाड़ी को याद किया।