देश के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) ने इंडियन सुपर लीग (ISL) में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ हैट्रिक लगाई। अब वो ISL के इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने हैट्रिक बनाई हो। सुनील ने 40 साल और 126 दिन की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से हराया।
ओगबेचे का रिकॉर्ड तोड़ दिया
ISL में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड बार्थोलोम्यू ओगबेचे के नाम था, जिसे सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) ने 7 दिसंबर की रात तोड़ दिया। ओगबेचे ने जनवरी 2023 में 38 साल और 96 दिन की उम्र में हैदराबाद एफसी के लिए एफसी गोवा के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी, लेकिन अब सुनील छेत्री ने 40 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और ISL के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।
सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) का यह रिकॉर्ड उनके शानदार करियर में एक और चमकदार उपलब्धि है। इस दिग्गज ने भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन क्लब फुटबॉल में वह बेंगलुरु एफसी के लिए अभी भी खेल रहे हैं।