Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में पहली बार कोरोना के 75 हजार से अधिक नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख के पार

नयी दिल्ली। देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के एक दिन में 75 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार हो गयी है तथा इस दौरान संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 18 हजार से अधिक बढ़ गये।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 75,760 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 33,10,235 हो गया। कोरोना मरीजों की संख्या में हुई यह रिकॉर्ड वृद्धि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

सुशांत की बहन ने ट्विटर के जरिए भारत सरकार से की अपील,साक्षात्कार को किया जाना चाहिए बैन

इससे पहले अमेरिका में 17 जुलाई को 76,930 और 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे जबकि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल 22 अगस्त को दर्ज किया गया था। उस दिन भारत में 70,488 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था।

पिछले 24 घंटों के दौरान 56,013 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 25,23,772 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामलों में 18,724 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 7,25,991 हो गयी है।

देश के केवल आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 1023 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 60,472 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.93 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.24 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.83 प्रतिशत है।

बार-बार जमानत याचिका दायर करने पर कोर्ट ने जताई नाखुशी कहा- ऐसे काम करना मुश्किल होगा

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,956 बढ़कर 1,73,195 हो गयी तथा 295 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 23,089 हो गया। इस दौरान 7,637 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,22,427 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 2276 बढ़ने से सक्रिय मामले 92,208 हो गये। राज्य में अब तक 3541 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 2,86,720 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1198 की वृद्धि हुई है और यहां अब 83,627 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,091 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,11,688 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 234 बढ़कर 52,362 हो गयी है तथा 6839 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,38,060 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोविड वैक्सीन पर सरकार की लापरवाही चिंताजनक : राहुल

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 1742 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 51,317 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3249 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,48,562 मरीज ठीक हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 27,600 सक्रिय मामले हैं और 788 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 86,095 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 26,954 सक्रिय मामले हैं तथा 2964 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,17,857 लोग स्वस्थ हुए हैं।ओडिशा में सक्रिय मामले 24348 हो गये हैं और 441 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 62,813 हो गयी है ।

केरल में सक्रिय मामले बढ़कर 22,408 हो गये तथा 257 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 41,690 हो गयी है।

बिहार में सक्रिय मामले 19,823 हो गये हैं। राज्य में 530 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,06,361 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 14,767 हैं तथा 2945 लोगों की मौत हुई है और 72,282 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

सुशांत के पिता का आरोप, बोले- रिया ने मेरे बेटे की हत्या की है, उसे जहर पिलाती थी

इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 14,640 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 30,231 हो गयी है जबकि अब तक 1219 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 522 बढ़ने से यह संख्या 12,520 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4347 हो गयी है तथा अब तक 1,48,897 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1282, राजस्थान में 992, जम्मू-कश्मीर में 657, हरियाणा में 634, झारखंड में 362, असम में 274, छत्तीसगढ़ में 231, उत्तराखंड में 219, पुड्डुचेरी में 180, गोवा में 165, त्रिपुरा में 85, चंडीगढ़ में 41, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 41, हिमाचल प्रदेश में 32, लद्दाख में 25, मणिपुर में 25 ,नागालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version