Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक सेना में पहली बार लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट हुए  दो हिंदू अफसर

lieutenant colonel

lieutenant colonel

कराची। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) में दो हिंदू अफसरों को पहली बार लेफ्टिनेंट कर्नल (lieutenant colonel) के पद पर प्रमोट (Promoted) किया गया है। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में आई इस खबर के प्रति सोशल मीडिया में विशेष रूचि देखी जा रही है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मेजर डॉ कैलाश कुमार और मेजर अनिल कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट किया गया है। पाकिस्तान आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने दोनों अफसरों के प्रमोशन को अनुमति दी थी।

कैलाश कुमार सिंध प्रांत के थारपारकर जिले से हैं। वे 2019 में पाकिस्तान में मेजर बनने वाले पहले हिंदू अधिकारी थे। कैलाश कुमार का जन्म 1981 में हुआ था। वे 2008 में कैप्टन के तौर पर सेना में भर्ती हुए थे। कैलाश कुमार ने लियाकत यूनिवर्सिटी से MBBS किया है।

पाक सेना के जनरल बाजवा को मारने की साजिश, आर्मी अफसर समेत कई जवान गिरफ्तार

अनिल कुमार कैलाश से एक साल छोटे हैं। वो सिंध प्रांत के बादिन के रहने वाले हैं। उन्होंने 2007 में सेना जॉइन की थी। पाकिस्तान की सरकारी चैनल से ट्वीट कर कैलाश कुमार के प्रमोशन की खबर शेयर की गई। पीटीवी ने ट्वीट किया कि कुमार पाकिस्तानी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनने वाले पहले हिंदू अफसर हैं।

वहीं, पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के अधिकारों की बात करने वाले एक्टिविस्ट कपिल देव ने भी इस खबर को शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया, इतिहास बन गया। कैलाश कुमार पाकिस्तानी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर पदोन्नत होने वाले पहले हिंदू अफसर बन गए हैं। कपिल देव ने शुक्रवार को अनिल कुमार के प्रमोशन की खबर भी ट्वीट की। उन्होंने लिखा, अनिल कुमार और कैलाश कुमार दोनों का प्रमोशन हुआ है। कितना अच्छा दिन है, जब ऐसी अच्छी खबर शेयर कर रहा हूं।

पाक सेना के साथ चीन की खतरनाक साजिश, जैविक हथियारों के लिए की गुप्त डील!

हालांकि, अभी तक दोनों अफसरों के प्रमोशन का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पाकिस्तानी सेना में 2000 तक हिंदुओं या अन्य अल्पसंख्यकों को सेना में भर्ती होने की छूट नहीं थी। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ी अल्पसंख्यक समुदाय है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं। ज्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं।

Exit mobile version