ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने गुरुवार को विपिनखंड स्थित 33/11 केवी वितरण व 132 केवी पारेषण उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान दीपावली पर्व पर प्रदेशवासियों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति के कार्य में लगे कार्मिकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने उपकेंद्र पर तैनात सभी कार्मिकों का अभिनंदन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी डिस्कॉम एमडी प्रदेश में आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी करें, कहीं भी कोई समस्या हो तो उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित कराएं।
ऊर्जा मंत्री ने उपकेंद्र पर आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा परिवार के सदस्यों की दीपावली उपकेंद्र पर ही मनेगी। वे उपकेंद्र पर मुस्तैदी से जुटे रहेंगे तो पूरा प्रदेश जगमग रहेगा और सम्पूर्ण प्रदेशवासी धूमधाम से दीपोत्सव का पर्व मना सकेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुचारू आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यवस्थित रूप से निगरानी के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने उपकेंद्र का लाइन लॉस सिंगल डिजिट होने पर वहां तैनात सभी कार्मिकों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जिस भी उपकेंद्र का लाइन लॉस सिंगल डिजिट व ग्रामीण क्षेत्र में 15 प्रतिशत से कम होगा, वहां सभी कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
योगी सरकार ने प्रदेश को दी बड़ी राहत, 12 रूपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
उन्होंने कहा कि सरकार सस्ती और निर्बाध बिजली के लिए संकल्पबद्ध है। इसके लिए उपभोक्ताओं को भी सरकार का सहयोग करना होगा। उन्होंने अपील की कि उपभोक्ताओं के हित में सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की है। उपभोक्ता इसका लाभ लें और ब्याजमाफी के साथ बकाया बिलों का भुगतान करने की सुविधा पाएं।