अमेठी ले जामो क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन व गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर एक युवक व उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।
यह घटना जामो क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ हुई। उसके पिता ने रविवार को पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के एक समुदाय विशेष के युवक व उसके पिता पर गंभीर आरोप लगाया है। तहरीर में किशोरी के पिता ने कहा कि वह अहमदाबाद में नौकरी करता है।
शुक्रवार को जब वह घर आया तो पता चला कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गांव का एक युवक सात माह से जबरन यौन संबंध बना रहा था। इस बीच उसकी पुत्री गर्भवती हो गई। आरोप है कि गर्भवती होने की जानकारी पर शनिवार रात आरोपी युवक नौशाद व उसका पिता इस्लाम घर आए और जबरन गर्भपात कराने तथा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे।
इससे इन्कार करने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस गांव पहुंची तो पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। जामो पुलिस ने तहरीर पर दोनों के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम, पाक्सो व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उप निरीक्षक वीपी पाठक ने बताया कि पीड़ित किशोरी को महिला आरक्षी के साथ चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।