विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रमण्यम का शनिवार को निधन हो गया है। श्री सुब्रमण्यम ने आज स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, “बहुत दुख के साथ यह सूचित कर रहा हूं कि आज मेरी मां सुलोचना सुब्रह्मण्यम का निधन हो गया। हम उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों से उन्हें अपनी यादों में बनाए रखने अनुरोध करते हैं। उनकी बीमारी के दौरान उन्हें हिम्मत देने वाले सभी लोगों का हमारा परिवार विशेष रूप से आभारी है।”
Deeply grieved to inform of the passing away today of my mother Sulochana Subrahmanyam. We ask her friends and well-wishers to keep her in their thoughts. Our family is especially grateful to all those who supported her during her illness. pic.twitter.com/6hEzbFJB1q
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 19, 2020
लखनऊ : मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी दोस्त फरार
उन्होंने ट्वीट के साथ अपनी मां का चित्र भी साझा किया। उनके परिवार में तीन बेटे एस जयशंकर, एस विजय कुमार और संजय सुब्रह्मण्यम हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, भाजपा नेता राम माधव, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सहित अन्य ने श्री जयशंकर की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है।