Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिलहाल इजरायल और ईरान न जायें भारतीयः विदेश मंत्रालय

Foreign Ministry

Foreign Ministry

नई दिल्ली। भारत सरकार (Foreign Ministry) ने इजरायल और ईरान के बीच युद्ध के बनते हालात के मद्देनजर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी भारतीयों को अगली सूचना तक इजरायल और ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

मंत्रालय (Foreign Ministry) ने शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में कहा कि क्षेत्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें।

वहीं ईरान या इजरायल में रह रहे सभी भारतीयों से अनुरोध है कि वे भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। साथ ही अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और आवाजाही को सीमित रखें।

उल्लेखनीय है कि सीरिया में ईरान के एक प्रतिष्ठान पर हमले के बाद मध्यपूर्व के हालात गंभीर होते जा रहे हैं। दोनों देश के बीच युद्ध जैसे हालात पनप रहे हैं।

Exit mobile version