Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 अमेरिका में विदेशी छात्रों को निश्चित समय के लिए दिया जाएगा वीजा

US VISA

यूएस वीजा

वाशिंगटन| अमेरिका में अब विदेशी छात्रों को निश्चित समय के लिए वीजा मिलेगा। ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों, अनुसंधानकर्ताओं और पत्रकारों के वीजा के लिए एक निर्धारित समय सीमा का प्रस्ताव गुरुवार को पेश किया। इस दौरान उसने कहा कि वह मौजूदा वीजा कार्यक्रम के दुरुपयोग को लेकर चिंतित है। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बढ़ने की आशंका है।

हाईकोर्ट ने 2018 की पुलिस व पीएसी कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा की छूट पर दी जानकारी

प्रस्ताव को शुक्रवार को फेडरल रजिस्टर में अधिसूचित किया जाएगा। हालांकि इस प्रस्ताव में किसी एक देश के नाम का जिक्र नहीं है, लेकिन इसे प्रणाली में मौजूदा खामियों का चीन द्वारा दुरुपयोग किए जाने के मद्देनजर लाया गया है। विदेशी छात्रों, अनुसंधानकर्ताओं और पत्रकारों की वीजा श्रेणियों में सर्वाधिक लाभ चीन को ही हुआ है।

शिवराज सिंह बोले- 12वीं परीक्षा में 80 फीसदी अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा ये तोहफा

प्रस्तावित नियम के तहत एफ (छात्र वीजा) या जे (अनुसंधानकर्ता वीजा) गैर प्रवासियों को उनका कार्यक्रम समाप्त होने की अंतिम तिथि तक के लिए अमेरिका में प्रवेश दिया जाएगा और इसकी अधिकतम अवधि चार साल होगी। अमेरिकी गृह मंत्रालय ने कहा कि जिन देशों के नागरिकों के वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अमेरिका में रहने की दर अधिक है, उनके नागरिकों को दो साल की तय अवधि के लिए ही रहने की अनुमति होगी।

Exit mobile version