Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वन मंत्री ने निर्माणाधीन शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान का किया निरीक्षण

शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान

शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान

उत्तर प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को रामगढ़ताल झील के पास निर्माणाधीन शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खास पसंदीदा परियोजना कहे जाने वाले इस प्राणि उद्यान का निरीक्षण करते हुए मंत्री चौहान ने कहा कि गोरखपुर बौद्ध परिपथ के दायरे में आता है और लुम्बिनी तथा कुशीनगर जैसे धार्मिक स्थलों को जाने वाले पर्यटक गोरखपुर से होकर गुजरेंगे, लिहाजा यह प्राणि उद्यान विदेशी पर्यटकों के भी आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

डीरेका का नाम अब बनारस रेल-इंजन कारखाना होगा, रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि इस प्राणि उद्यान के निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। इससे क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। यह प्राणि उद्यान जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।

चौहान ने केन्द्रीय प्राणि उद्यान प्राधिकरण के दो सदस्यीय दल के साथ बैठक भी की। टीम के सदस्यों डॉ देवेन्द्र और लक्ष्मी नरसिम्हा ने बताया कि प्राणि उद्यान का डिजायन और निर्माण का कार्यक्रम पूरी तरह से निर्धारित मानकों के हिसाब से ही हो रहा है।

Exit mobile version