सिद्धार्थनगर। विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत पिपरसन के किसानों हेतु ग्राम प्रधान ने एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत ग्राम पंचायत के गरीब किसानों को अत्याधुनिक यंत्रों द्वारा किसानी करने के लिए फार्म मशीनरी बैंक खोलने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है जल्द ही किसानों हेतु सभी उपयोगी मशीनों का क्रय कर लिया जाएगा जो गरीब किसानों के लिए लाभप्रद होगा।
ग्राम प्रधान ई० सर्वेश जायसवाल ने कहा कि कृषि विभाग और पंचायती राज के संयुक्त प्रयास से ये अनूठा कार्य किया जा रहा है जिसमे कृषि विभाग कुल लागत का 80% एवं पंचायती राज विभाग कुल लागत का 20% धन लगाकर मशीनों का क्रय कराएंगी।
इस योजना के तहत अभी दो मशीनों का क्रय किया जाएगा एक पैडी स्ट्रॉ चॉपर और दूसरा सुपर सीडर।
पैडी स्ट्रॉ चॉपर फसल काटने के बाद बचे हुए अवशेष को भूषा बनाने के कार्य मे आएगा एवं सुपर सीडर धान के फसल की बुवाई करने हेतु उपयोगी है।