सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु विधानसभा सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पार्टी (Congress) के उम्मीदवार देवेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू भैया (Devendra Kumar) ने अपना जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है।
मतदाताओ से जन संपर्क करते हुए देवेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू भैया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाइये।
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो किसानों का पूरा कर्ज माफ हो जाएगा, किसानों के धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2500 तथा गन्ना का मूल्य बढ़ाकर 400 रु प्रति कुंतल कर दिया जाएगा।
योगी सरकार ने गुंडों-माफियों का सफाया कर प्रदेश को भय मुक्त बनाया : स्वतंत्र देव
बिजली बिल हाफ कर दिया जाएगा तथा कोरोना काल का पूरा बकाया माफ कर दिया जाएगा। किसी भी बीमारी का दस लाख तक इलाज सरकारी मुफ्त में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को भाजपा के कुशासन से बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट करें।