Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, पूर्व सांसद बनाए गए अध्यक्ष

UP State Backward Classes Commission

Rajesh Verma

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (UP State Backward Classes Commission) में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मिर्जापुर के सोहन लाल श्रीमाली और रामपुर के सूर्य प्रकाश पाल को उपाध्यक्ष नामित किया गया है। इसके अलावा 24 सदस्य भी बनाए गए हैं।

चंदौली के सत्येंद्र कुमार बारी, सहारनपुर के मेलाराम पवार, कुशीनगर के फुल बदन कुशवाहा, मऊ के विनोद यादव, चंदौली के शिव मंगल बयार, कानपुर के अशोक सिंह व ऋचा राजपूत, गोरखपुर के चिरंजीवी चौरसिया, रवींद्र मणि व आरडी सिंह, झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा।

लखनऊ के लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह व रामशंकर साहू, गाजीपुर के डॉ. मुरहू राजभर, सुल्तानपुर के घनश्याम चौहान, महराजगंज के जनार्दन गुप्ता, जालौन के बाबा बालक, शामली के रमेश कश्यप व प्रमोद सैनी, सीतापुर के करुणा शंकर पटेल, कासगंज के महेंद्र सिंह राणा और प्रयागराज के राम कृष्ण सिंह पटेल को सदस्य नामित किया गया है।

बात दें कि लंबे समय से पिछड़ा वर्ग आयोग(UP State Backward Classes Commission)  का गठन न किए जाने की वजह से आयोग के काम रूके हुए थे, जिससे सरकार की किरकिरी हो रही थी। राजनीतिक माहौल को देखते हुए सरकार के लिए जरूरी होता जा रहा था कि इन पदों को जल्द से जल्द भरे। जिसकी घोषणा शुक्रवार को की गई है।

माना जा रहा है कि आयोग और बोर्ड के अन्य खाली पदों को भी जल्द भरा जाएगा, जिससे भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं का इंतजार समाप्त हो सकता है।

Exit mobile version