भोपाल। एमपी के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह फिर एक बार अपने आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर दिक्कत में आ गए हैं। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री हमेशा ही बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
ब्रिस्बेन क्रिकेट टेस्ट मैच में क्या हो सकता भारत का संभावित एलेवेन?
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा कि शादी की उम्र 21 साल तक की जानी चाहिए। इस पर पूर्व मंत्री ने कहा है कि जब लड़कियां 15 साल में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है। सज्जन सिंह का कहना है कि लड़कियों की शादी की उम्र पहले से 18 साल तय है तो इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। पूर्व मंत्री वर्मा का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।