Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजतक के पूर्व पत्रकार पंकज खेलकर का निधन, दिल का दौरा पड़ने से मौत

Pankaj Khelkar

Pankaj Khelkar

नई दिल्ली। आजतक के पूर्व पत्रकार पंकज खेलकर ( Pankaj Khelkar) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह पुणे ब्यूरो में एसोसिएट एडिटर थे। वे लगभग 26 साल से इंडिया टुडे ग्रुप के साथ जुड़े हुए थे। कल देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया था। इस हार्ट अटैक के बाद उन्हें नहीं बचाया जा सका। पंकज बहुत मिलनसार थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को परिवार की मौजूदगी में किया जाएगा।

पंकज ( Pankaj Khelkar)  ने 1995 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया से टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की थी। उन्होंने 1997 में इंडिया टुडे के साथ एक स्ट्रिंगर के रूप में काम करना शुरू किया था। बाद में वह फील्ड रिपोर्टिंग में उतर गए और जमीनी खबरों पर लगातार उनकी नजर होती थी।

पत्रकारिता की पढ़ाई करने से पहले, उन्होंने फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाया था। पंकज मल्टी-टैलेंटेड थे और वन मैन आर्मी के रूप में जाने जाते थे, जिन्हें रिपोर्टिंग, इंटरव्यू, एडिटोरियल और फोटोग्राफी तक की बहुत अच्छी समझ थी।

लखनऊ में पूर्व DGP की बहन के बेटे का अपहरण, मांगी 50 हजार की फिरौती

किसानों से लेकर राष्ट्रपति तक के इंटरव्यू उन्होंने किए। वह चुनिंदा पत्रकारों में से थे जिनकी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी तस्वीर थी।

पंकज ( Pankaj Khelkar) में खबरों को लेकर एक अलग उत्साह था और वह अपने न्यूज पीस को प्रेजेंट करने के लिए नए तरीके अपनाया करते थे। खबरों पर उनकी समझ और आसान भाषा में खबरों को समझाने की उनकी कला उन्हें भीड़ से अलग करती थी। पंकज को संतुलित बातचीत और उनकी समाचार रिपोर्टों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

Exit mobile version