Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई पंचतत्व में विलीन Former Assam CM Tarun Gogoi merged with Panchatatva

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई पंचतत्व में विलीन

असम । असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। नवग्रह श्मशान घाट पर मंत्रोच्चार, असम पुलिस द्वारा बंदूकों की सलामी और बैंड की धुनों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र गौरव गोगोई ने मुखाग्नि दी।

‘चांद से चट्टान’ लाने निकला चीन का रोबॉटिक स्पेसक्राफ्ट Chang’e 5

मुखाग्नि के समय गौरव पारंपरिक चेलेंग सदर (शॉल) और धोती पहने हुए थे और मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। गौरव के मुखाग्नि देने के पहले गोगोई की पत्नी डॉली, बेटी चंद्रिमा, पुत्रवधू एलिजाबेथ और परिवार के अन्य सदस्यों ने चिता पर चंदन की लकड़ियां रखी।

वाराणसी में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 18,751 पहुंचा

असम के तीन बार मुख्यमंत्री, दो बार केंद्रीय मंत्री और छह बार लोकसभा सदस्य रहे तरुण गोगोई का 84 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे।

Exit mobile version