नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का निधन 59 साल की उम्र में हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में डीन जोंस का हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ। डीन जोंस कई देशों के कोच भी रह चुके हैं साथ ही वह कमेंटेटर भी थे। डीन जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट व वनडे क्रिकेट खेला था। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं तो वहीं वो वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी व शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे।
IPL 2020 में कमेंट्री कर रहे इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन
डीन जोंस को 80 के दशक के आखिरी में तो वहीं 90 की दशक के शुरुआत में उन्हें दुनिया के बेस्ट वनडे बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था। वो स्पिनर व तेज गेंदबाज दोनोें के खिलाफ ही बेहतरीन बल्लेबाज थे। विकेटों के बीच रनिंग के मामले में उन्हें गजब का माना जाता था। साल 2019 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
डीन जोंस के निधन के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट करके अपनी श्रद्धांजलि उन्हें दी।
Really shocking to lose a colleague and a dear friend – Dean Jones. Gone so young. Condolences to the family and may his soul rest in peace #RIPDeanJones 🙏 – @cricketcomau pic.twitter.com/pckNBow5Sv
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) September 24, 2020
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कहा कि डीन जोन्स के निधन दुखद खबर सुनकर चौंक गए। भगवान उनके परिवार और दोस्तों को दुखद खबर सहन करने की शक्ति की दें।
Shocked to hear about the tragic loss of Dean Jones. Praying for strength and courage to his family and friends. 🙏🏻
— Virat Kohli (@imVkohli) September 24, 2020
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेंद सहवाग ने कहा कि डीन जोन्स के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ है। अभी भी इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। मेरे पसंदीदा टिप्पणीकारों में से एक थे, वह मेरे कई स्थलों मेरे साथ थे। वाकई उनके साथ यादें ताजा करती थीं। उनकी याद आएगी।
Saddened to hear the news of Dean Jones passing away. Still cannot believe it. Was one of my favourite commentators, he was on air in many of my landmarks. Had really fond memories with him. Will miss him. pic.twitter.com/FZBTqIEGdx
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 24, 2020
डीन जोंस की गिनती ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ फील्डर्स में होती थी, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाए, जिसमें भारत के खिलाफ चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) में वर्ष 1986 में खेली गई 210 रन की पारी भी शामिल है। 1984 से 1992 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने वाले जोंस लंब समय से क्रिकेट का आंखों-देखा हाल सुना रहे थे।
Just last week we were all reliving memories of Dean Jones's 210 during the famous tied Chennai Test match in extreme heat in September 1986.
Today 34 years later, the man is no more! He died of a massive heart attack in Mumbai, while doing IPL duties. He was 59.#RIPDeano 🙏— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 24, 2020
टेस्ट में 46.55 की औसत से 11 शतक और 14 अर्धशतक के बूते उनके बल्ले से 3631 रन निकले थे। जबकि वन-डे में उन्होंने 46 अर्धशतक और सात शतक जड़कर छह हजार से ज्यादा रन बनाए थे। यहां भी उनका औसत 45 के करीब था।
RIP, Dean Jones. You will be missed.
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 24, 2020