Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर की कोविड जांच रिपोर्ट नेगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं लोकसभा सांसद गौतम गंभीर की कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

गंभीर ने रविवार को यह जानकारी दी। वह अपने आवास में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आने के कारण कुछ दिनों से आइसोलेशन में थे।

IPL 2020 : दिल्ली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

गंभीर ने आज ट्वीट किया, “इस जानकारी को साझा करते हुये खुशी हो रही है कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं एक बार फिर सभी से दिशानिर्देशों का सख्ती से पालने करने का आग्रह करता हूं। सुरक्षित रहें।” पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गंभीर आईपीएल के इस सीजन में क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं।

दिल्ली में अचानक कोरोना वायरस के मामले बढ़ गये हैं। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर देखी जा रही है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 6,953 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इस महामारी से शनिवार को ही 79 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,30,784 मामले सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version