बीसीसीआई के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी भी कोरोना संक्रमित हो गए। राहुल ने फेसबुक के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने खुद को दो हफ्ते तक होम आइसोलेट करने की सूचना दी। साथ ही अपने करीबियों को भी ध्यान रखने के लिए कहा।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश जौहरी के बेटे राहुल जौहरी ने होली पर बरेली स्थित एग्जीक्यूटिव क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। बीते 6 महीने में वह तेजी से बरेली में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। इसके पीछे राजनीतिक कारण भी बताए जा रहे हैं।
दवाओं में ना हो कमी, अस्पतालों में रहे 36 घंटे का ऑक्सीज़न बैकअप : सीएम योगी
राहुल जौहरी ने साल 2016 में बीसीसीआई के सीईओ का पद संभाला था। सीईओ के तौर पर राहुल जौहरी का कार्यकाल फरवरी 2021 तक था लेकिन राहुल जौहरी ने फरवरी 2020 में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि तब बीसीसीआई ने राहुल जौहरी के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था। 9 जुलाई 2021 को बीसीसीआई ने राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार किया था।