Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BCCI के पूर्व सिलेक्टर किशन रुंगटा का कोरोना से निधन, जयपुर में चल रहा था इलाज

Former BCCI selector Kishan Rungta

Former BCCI selector Kishan Rungta

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सिलेक्टर और राजस्थान के पूर्व कप्तान किशन रुंगटा का निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थे। वह 88 साल के थे और उन्होंने जयपुर के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।

किशन रुंगटा पिछले हफ्ते कोविड-19 की चपेट में आए थे। रुंगटा ने 1953 से लेकर 1970 के बीच में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 59 मुकाबले खेले थे और 2 हजार से ऊपर रन बनाए थे।

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने बीसीसीआई और खिलाड़ियों को जमकर लगाई लताड़

बीसीसीआई के सूत्र ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया, ‘राजस्थान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और पूर्व नेशनल सिलेक्टर किशन रुंगटा का कोविड-19 से निधन हो गया।’

गटा मध्य क्षेत्र में 1998 में सिलेक्टर रहे थे और उन्होंने 59 फर्स्ट क्लास मैचों में 2717 रन बनाए थे। वह पिछले एक हफ्ते से इस महामारी से जंग लड़ रहे थे। रुंगटा राजस्थान के कप्तान भी रहे और उनकी देखरेख में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।

Exit mobile version