पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रविवार को जेडीयू का झंडा थाम लिया है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मुझे खुद सीएम ने बुलाया और शामिल होने के लिए कहा है। पार्टी मुझसे जो भी करने को कहेगी, मैं करूंगा। मैं राजनीति नहीं समझता। मैं एक साधारण व्यक्ति हूं जिसने अपना समय समाज के दलित वर्ग के लिए काम करने में बिताया है।
#Patna: Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey, joins JDU today
"I was called by CM himself & asked to join. Whatever the party asks me to do, I will do. I don't understand politics. I am a simple person who has spent his time working for the downtrodden section of society," he says pic.twitter.com/6tdJ7PgPrS
— ANI (@ANI) September 27, 2020
गुप्तेशवर पांडेय ने नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले ही पांडेय ने इस चुनाव में एनडीए के साथ जाने के संकेत दिए थे। पार्टी सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सीएम नीतीश कुमार के काम से बहुत अधिक प्रभावित रहा हूं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी भी पुलिस के काम में दखल नहीं दिया। चुनाव लड़ना या न लड़ना ये मेरा विषय नहीं है। पार्टी के कहे अनुसार ही मैं काम करूंगा।
शाहिद अफरीदी बोले- मोदी सरकार के रहते नहीं संभव है भारत-पाकिस्तान सीरीज़
बता दें कि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद से उनके राजनीति में जाने की अटकलें तेज हो गई थी। वहीं इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी और सुर्खियों में बने रहे। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने भी उनकी प्रशंसा की।