उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण का कहर जारी है। इसी बीच मछलीशहर के पूर्व भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद की कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है।
कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इनका निधन हो गया। रामचरित्र निषाद को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
मछलीशहर से बीजेपी के पूर्व सांसद रहे रामचरित्र निषाद के सांसद प्रतिनिधि रहे राजेश ने जानकारी दी कि पूर्व सांसद को कुछ दिन पहले ही संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
CM योगी का बड़ा फैसला, गांवों में चलाया जाएगा स्क्रीनिंग अभियान, घर-घर होगी टेस्टिंग
उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। पिछले 4 दिनों से नोएडा के कैलाश अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। लेकिन संक्रमण की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बस्ती जिले के मूल निवासी रामचरित्र निषाद ने दो साल पहले भाजपा छोड़ दी थी। इसके बाद वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।