बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में मंत्री रहे नारायण सिंह सुमन और उनकी बेटी सुभद्रा उर्फ बबली का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा था।
दो दिन पहले ही उनकी पत्नी कलावती की भी कोरोना से मौत हुई थी। इस समय वे समाजवादी पार्टी में थे। पूर्वमंत्री और बेटी की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके प्रशंसकों व करीबियों का घर पर तांता लगा हुआ है।
सपा संस्थापक सदस्य राममूर्ति वर्मा का निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से जनपद में फैल रही है। इसकी चपेट में आकर संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस कोरोना की लहर ने हजारों लोगों की जान ले ली है। 24 घंटे में पांच लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ गई हैं।
इसे महामारी को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रयासरत हैं। जिलाधिकारी प्रभु नारायण अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं चिकित्सकों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दे रहे है। स्वास्थ्य संबंधी सभी चीजें ऑक्सीजन मशीन, ‘रेमेडसिविर‘ की पूर्ति की जा रही है।