Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी छोड़ते ही उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।

एमपीएलए कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

50 की हुईं प्रियंका गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है।

साल 2014 में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अदालत में हाजिर नहीं हुए तो अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी-एमएलए ने आरोपित पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पूर्ववत जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दिया है। अब इस मामले में 24 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय हुई है।

साफ कर दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ यह नया गिरफ्तारी वारंट नहीं है। वारंट पहले से जारी था, लेकिन इन्होंने हाईकोर्ट से 2016 से इस पर स्टे ले रखा था। इसी 6 जनवरी को MP-MLA कोर्ट ने मौर्य को 12 जनवरी को हाजिर होने को कहा था, जब वह हाजिर नहीं हुए तो वारंट पूर्ववत जारी कर दिया गया।

Exit mobile version