Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजीव गांधी हत्याकांड की जांच करने वाले पूर्व CBI अधिकारी का कोरोना से निधन

K ragothman

K ragothman

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का हिस्सा रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अधिकारी के रागोथमन का कोरोना संक्रमण से बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।

श्री रागोथमन को कोरोना संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था और पिछले कुछ दिनों से उनका वहां उपचार चल रहा था। वह सीबीआई के विशेष इकाई पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। श्री रागोथमन ने आज सुबह अंतिम सांस ली।

घर से अबतक निकले 57 सांप, आफत में है परिवार की जान

पुलिस ने बताया कि श्री रागोथमन ने हाई-प्रोफाइल हत्या मामले और अपराध जांच पर कुछ किताबें भी लिखी थीं। उनकी नवीनतम पुस्तक का शीर्षक ‘रेरेस्ट ऑफ रेयर केस-मर्डर ऑफ एन एडवोकेट’ हाल ही में प्रकाशित हुई है।

Exit mobile version