Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वीके खन्ना का निधन

High Court

high court

गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस व इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस वी.के खन्ना का शनिवार सुबह प्रयागराज में निधन हो गया।

जस्टिस खन्ना पंजाब व हरियाणा में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष भी रहे। वर्ष 1932 में जन्मे खन्ना की प्रारम्भिक शिक्षा गवर्मेंट हाईस्कूल बिजनौर में हुई। उन्होंने बीएससी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी व लॉ मेरठ कालेज से किया था। वह 2 जुलाई 1979 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे और बाद में यहीं 30 दिसम्बर 1982 को स्थाई जज बनाए गए।

यूपी में अब तक 44.61 लाख मीट्रिक टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीद

वह 1993 से 1994 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे। इसके बाद गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए और वह वहां 14 अक्टूबर 1997 तक चीफ जस्टिस रहे।

वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रों और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्र अनुराग खन्ना इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।

Exit mobile version