माकपा के वयोवृद्ध नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत काफी गंभीर हो गई है। पॉम एवेंयू स्थित आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। सोमवार रात से उनकी सेहत काफी बिगड़ गई।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उनकी पत्नी मीरा भी पॉजिटिव हैं जो कोलकाता के वूडलैंड अस्पताल में इलाजरत हैं।
प्यार के आगे झुका परिवार, 10 दिन के धरने के बाद ‘अनुज’ की हुई ‘शिवा’
डॉक्टरों ने बताया है कि मंगलवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री के शरीर में ऑक्सीजन का सर्कुलेशन 80 से 82 के बीच पहुंच गया था। चिकित्सा का लाभ नहीं हो रहा है और उनकी सेहत बिगड़ती जा रही है।
पिछले तीन सालों से पूर्व मुख्यमंत्री का उनके निवास स्थान पर ही इलाज चल रहा है।