Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर, मेडिकल बुलेटिन जारी

Buddhadeb Bhattacharya

Buddhadeb Bhattacharya

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर बनी हुई है। 77 वर्षीय राजनेता इस समय होश में हैं और लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं।

वुडलैंड अस्पताल ने शनिवार को एक बयान में बताया कि कोरोना पॉजिटिव भट्टाचार्ज को सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं। उन्हें ऑक्सीजन और बायपैप सपोर्ट पर रखा गया है। शरीर में ऑक्सीजन का सेचुरेशन 92 है।

चौधरी साहब के किसानों के संकल्प के साथ सरकार बढ़ा रही है कदम : योगी

हल्की सूखी खांसी के साथ 60 प्रति मिनट की हृदय गति है। उनका रक्तचाप भी स्थिर है और केशिका रक्त शर्करा का स्तर अब सामान्य है। डॉक्टर रेमडेसिविर का इंजेक्शन लगा रहे हैं और अन्य सहायक उपाय कर रहे हैं। भट्टाचार्ज 18 मई को कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि भट्टाचार्य की पत्नी मीरा की भी हालत स्थिर है। वह कोरोनो संक्रमण से उबर चुकी थीं और अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी थी लेकिन पैनिक अटैक के बाद उन्हें फिर से भर्ती करना पड़ा था।

Exit mobile version