Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

Kamal Nath

Kamal Nath

कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्‍हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

बताया जाता है कि कमलनाथ में बुखार के अलावा कोरोना संक्रमण के अन्‍य लक्षण दिखाई देने पर उन्‍हें भर्ती कराया गया। कमलनाथ को सुबह 10 बजे के करीब मेदांता अस्पताल चेक अप करवाने पहुंचे थे। अस्पताल के 15 वें फ्लोर के रूम नंबर 4412 में डॉक्टर्स के देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

CM योगी का मुकाबला वही कर सकता है जो अपने उसूलों पर कायम रहे : प्रमोद कृष्णम

बता दें कि फरवरी महीने में मध्‍य प्रदेश के इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट गिरने के हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाल बाल बच गए थे। वहीं, हादसे के प्रभाव के चलते घबराहट की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और फिर उनका अस्पताल में ही ब्लड प्रेशर चेक कराया गया था।

बताते चलें कि केंद्र में कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके कमलनाथ साल 2018 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन कांग्रेस में बगावत के बाद एक साल में ही कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। उसके बाद से ही बीजेपी की सरकार की राज्य में वापसी हुई।

Exit mobile version