बिहार में समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बखरी टोला में पूर्व मुखिया शशिनाथ झा एक मामले को लेकर पंचायत कर रहे थे, तभी चार की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधी वहां पहुंचे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुखिया की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जिले के मुसरीघरारी चौक स्थित राष्ट्रीय उच्च संख्या 28 को जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग आगजनी कर हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पहले पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया पति ने खुद को भी लगायी आग, हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अजिताभ कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुये है।