Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुद्धदेव की हालत स्थिर, हो रहा दवाओं का असर

Buddhadeb Bhattacharya

Buddhadeb Bhattacharya

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharya) वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं हालांकि उनकी हालत स्थिर हैं और उन पर दवाओं का असर हो रहा है।

उनयासी वर्षीय श्री भट्टाचार्य का इलाज कर रहे डॉ. आशीष पात्रा ने सोमवार को बताया कि उन पर दवाओं का असर हो रहा है तथा उन्हें होश आ गया है।

डॉ पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, “ हमने आज सुबह कुछ नियमित रक्त परीक्षण और उनकी छाती का सीटी स्कैन किया है। रिपोर्ट के परिणाम मिलने के बाद करीब 12.30 बजे हमारी मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी।

पूर्व माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य श्री भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharya) को लगातार बुखार के बाद निचले श्वसन पथ के संक्रमण की शिकायत पर शनिवार दोपहर वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी देखभाल के लिए मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में नौ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

धार्मिक यात्रा पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, कई इलाकों में फैली हिंसा; इंटरनेट बंद

चिकित्सकों की टीम में शामिल डॉ. कौशिक चक्रवर्ती (चिकित्सा), डॉ. सौतिक पांडा (क्रिटिकल केयर), डॉ. सुस्मिता देबनाथ (क्रिटिकल केयर), डॉ. सरोज मंडल (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी), डॉ. अंकन बंदोपाध्याय (आंतरिक चिकित्सा और पल्मोनोलॉजी), डॉ. ध्रुबा भट्टाचार्य , आंतरिक चिकित्सा और क्रिटिकल केयर), डॉ. असीस पात्रा (एनेस्थिसियोलॉजी), डॉ. सोमनाथ मैती, और डॉ. सप्तर्षि बसु (चिकित्सक और चिकित्सा अधीक्षक, वुडलैंड्स) उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

Exit mobile version